Nokia 7.1 Plus की तस्वीरें लीक, डिज़ाइन और कैमरा सेटअप की मिली झलक

Nokia 7.1 Plus की तस्वीरें लीक, डिज़ाइन और कैमरा सेटअप की मिली झलक


 
21 सितंबर: HMD Global जल्द ही अपने नोकिया ब्रांड में एक नए स्मार्टफोन को शामिल करने वाली है। एचएमडी ग्लोबल ने 4 अक्टूबर को लंदन में एक इवेंट आयोजित किया है जिसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजे जा चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में  7.1 Plus या  X7 को लॉन्च किया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इस फोन के डिजाइन की एक इमेज लीक हुई थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि एचएमडी ग्लोबलनोकिया 7.1 प्लस स्मार्टफोन का ग्लोबल डेब्यू करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इसके अलावा, खबर है कि इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन  9 से पर्दा उठा सकती है। इंटरनेट पर नोकिया 9 को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही है। हालांकि, बीते हफ्ते आई एक रिपोर्ट में इस फोन के लॉन्च को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 तक टाले जाने की बात सामने आई थी।
रेंडर से ठीक उलट बायदू पर लीक हुई नोकिया 7.1 प्लस की तस्वीर में एनोडाइज़्ड एल्यूमिनियम बैक पैनल नज़र आ रहा है। पिछले हिस्से पर गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम की भी ब्रांडिग है जिसकी उम्मीद पहले से थी। क्योंकि HMD Global ने मार्केट में पहले ही एंड्रॉयड वन परिवार के 6.1 Plus,  6.1 और  5.1 हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इसके अलावा एंड्रॉयड वन की ब्रांडिंग से इस स्मार्टफोन भविष्य में नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहने की गारंटी है।

OnLeaks और MySmartPrice ने नोकिया 7.1 प्लस का 360 डिग्री व्यू वाला वीडियो भी जारी किया है। यह एक तरह से स्मार्टफोन के CAD रेंडर्स का गुलदस्ता जैसा है।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक,  7.1 Plus में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुल-एचडी+ 1080x2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है। 7.1 Plus में पिछले हिस्से पर कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स, नोकिया लोगो, एंड्रॉयड लोगो और वृताकार फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आएगा।

Comments

https://draft.blogger.com/blogger.g?tab=wj&blogID=7177950127763468191#editor/target=post;postID=578

कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी

अच्छे शरीर के बारे में सपने देखना छोडिये! इसे बस पा लीजिये!

सनी देओल बनेंगे फतेह सिंह

IND vs ENG: कोहली के शतक से मजबूत हुआ भारत, इंग्लैंड को 521 रनों की चुनौती

मैच के बीच रोहित शर्मा ने क्यों चहल के सामने जोड़े हाथ

WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च