WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च
WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च
हेल्लो
फ्रेंड कैसे है आप लोग आशा
करता हु अच्छे ही होंगे ,
अगर आप मेरे चैनल पर
पहली बार आये है तो plz
plz फ्रेंड्स मुझे फॉलो
करना न भूले ।
नई
दिल्ली WhatsApp अपने
यूजर्स के लिए दो नए फीचर लेकर
आया है जिसकी मदद से यूजर्स
बिना ऐप को खोले किसी कॉन्टैक्ट
को 'म्यूट' और
किसी मेसेज को 'मार्क
एज रीड' कर सकेंगे।
वॉट्सऐप
के इस नए फीचर ने ऐप के बीटा
वर्जन पर रोल ऑउट करना शुरू
कर दिया है। 'म्यूट'
का ऑप्शन यूजर्स को
किसी एक ही कॉन्टैक्ट से 51
से ज्यादा मेसेज आने
पर मिलेगा।
WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च
और स्पैम को रोकने के लिए इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में ऐंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.204 में संदिग्ध लिंक्स(सस्पीशस लिंक) की जानकारी देने वाले फीचर को शुरू किया था। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी तक कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए काम कर रहा था। अब खबर है कि वॉट्सऐप ने इस फीचर को ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.221 के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है
WhatsApp का
नया फीचर हुआ
लॉन्च / https://www.youtube.com/channel/UCYSs2lWAMdldXyrQ5L8d9QA?view_as=subscriber
वॉट्सऐप
पिछले महीने ऐसा फीचर टेस्ट
कर रहा था जिससे यूजर्स चैट
में स्टिकर भी भेज सकेंगे।
यह फेसबुक मैसेजर के स्टिकर
के फीचर की तरह ही होगा। बता
दें कि यह फीचर वॉट्सऐप के
बीटा वर्जन पर लाया जा चुका
है। यह जानकारी WABetainfo ने
दी है। यह पोर्टल वॉट्सऐप और
फेसबुक ऐप के अपडेट्स देखता
है।
अभी यह साफ नहीं है कि वॉट्सऐप अपने नए स्टिकर्स लेकर आएगा या फिर फेसबुक मेसेंजर के स्टिकर का ही इस्तेमाल करेगा। यूजर्स वॉट्सऐप में 'स्टिकर्स व्यू' से स्टिकर सिलेक्ट कर सकेंगे। इसमें अलग-अलग कैटिगरी के लिए स्टिकर्स उपलब्ध होंगे। खबर के मुताबिक LOL, लव, सैड, और वॉओ के कैटिगरी के स्टिकर्स होंगे।
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो और ऐशी ही रोचक न्यूज़ और पड़ने के लिए like coment and share करे और हा फ्रेंड्स मुझे फॉलो करना न भूले
Comments
Post a Comment