मैच के बीच रोहित शर्मा ने क्यों चहल के सामने जोड़े हाथ


एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के सामने हाथ जोड़ते नज़र आए। मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद सभी को ये मंजर देखने को मिला जब रोहित ने चहल के सामने हाथ जोड़े।


इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पाक ने अपनी पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद (2.1) पर ही इमाम उल हक का विकेट गंवा दिया। इसके बाद पाकिस्तान को जल्द ही दूसरा झटका भी लग गया, जब चैंपियंय ट्रॉफी के फाइनल में सेंचुरी जड़ने वाले फखर जमां को भुवनेश्वर ने आउट कर दिया।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के सामने हाथ जोड़ते नज़र आए। मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद सभी को ये मंजर देखने को मिला जब रोहित ने चहल के सामने हाथ जोड़े।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पाक ने अपनी पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद (2.1) पर ही इमाम उल हक का विकेट गंवा दिया। इसके बाद पाकिस्तान को जल्द ही दूसरा झटका भी लग गया, जब चैंपियंय ट्रॉफी के फाइनल में सेंचुरी जड़ने वाले फखर जमां को भुवनेश्वर ने आउट कर दिया।
फखर जमां ने भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच वर्ष 2017 में खेला था। ओवल में खेला गया वो मैच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच था जहां उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी।

 इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को हराकर पहली बार ये खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में एक बार फिर से फखर से कुछ ऐसी ही पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो शून्य पर आउट हो गए।

Comments

https://draft.blogger.com/blogger.g?tab=wj&blogID=7177950127763468191#editor/target=post;postID=578

कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी

अच्छे शरीर के बारे में सपने देखना छोडिये! इसे बस पा लीजिये!

Nokia 7.1 Plus की तस्वीरें लीक, डिज़ाइन और कैमरा सेटअप की मिली झलक

सनी देओल बनेंगे फतेह सिंह

IND vs ENG: कोहली के शतक से मजबूत हुआ भारत, इंग्लैंड को 521 रनों की चुनौती

WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च