Posts

Showing posts from August, 2018

WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च

Image
WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च   हेल्लो फ्रेंड कैसे है आप लोग आशा करता हु अच्छे ही होंगे , अगर आप मेरे चैनल पर पहली बार आये है तो plz plz फ्रेंड्स मुझे फॉलो करना न भूले ।   नई दिल्ली WhatsApp अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से यूजर्स बिना ऐप को खोले किसी कॉन्टैक्ट को ' म्यूट ' और किसी मेसेज को ' मार्क एज रीड ' कर सकेंगे। वॉट्सऐप के इस नए फीचर ने ऐप के बीटा वर्जन पर रोल ऑउट करना शुरू कर दिया है। ' म्यूट ' का ऑप्शन यूजर्स को किसी एक ही कॉन्टैक्ट से 51 से ज्यादा मेसेज आने पर मिलेगा।    WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च और स्पैम को रोकने के लिए इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में ऐंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.204 में संदिग्ध लिंक्स ( सस्पीशस लिंक ) की जानकारी देने वाले फीचर को शुरू किया था। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी तक कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए काम कर रहा था। अब खबर है कि वॉट्सऐप ने इस फीचर को ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.221 के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है WhatsApp का नया फ

सनी देओल बनेंगे फतेह सिंह

Image
अगर आप इस चैनल पर पहली बार आए हैं तो ऊपर दिए गए पीले फॉलो बटन पर क्लिक करनाना भूलें एक बार फिर से स्वागत है आपका News Technical Arya चैनल में सनी देओल और राजकुमार संतोषी की जोड़ी दामिनी, घायल और घातक जैसी फिल्में साथ बनाई हैं. फिलहाल सनी देओल यमला पगला दीवाना 3 में बिजी हैं, ये 31 अगस्त को रिलीज होगी. Third party image reference सनी देओल यमला पगला दीवाना 3 के पहले एक नया प्रोजेक्ट भी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में सनी 12 साल बाद अमीषा पटेल के साथ द‍िखाई देंगे. दोनों की जोड़ी को फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' फिल्म में दर्शकों ने पसंद किया था. Third party image reference सनी की नई फिल्म का नाम होगा, 'भईया जी सुपरह‍िट'. ये फिल्म 19 अक्टूबर को र‍िलीज होगी. सनी देओल एक बार फिर दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. वे ख्यात डायेक्टर राजकुमार संतोषी की एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. दोनों सालों बाद साथ काम करेंगे. Third party image reference सनी देओल की इस फिल्म का नाम 'फतेह सिंह' होगा. इसमें वे लीड रोल करेंगे. ये पीरियड ड्रामा है. संतोषी 2013 से इस फि

IND vs ENG: कोहली के शतक से मजबूत हुआ भारत, इंग्लैंड को 521 रनों की चुनौती

Image
अगर आप इस चैनल पर पहली बार आए हैं तो ऊपर दिए गए पीले फॉलो बटन पर   क्लिक करना ना भूलें एक बार फिर से स्वागत है आपका News Technical Arya चैनल में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बना लिए. केटन जेनिंग्स 13 जबकि एलिस्टेयर कुक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेजबान टीम अब भी लक्ष्य से 498 रन दूर है. Third party image reference 1- कौन सा बल्लेबाज रहा हिट तो कौन सा खिलाड़ी रहा फ्लॉप --  इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए धवन व राहुल के बीच 60 रन की साझेदारी हुई लेकिन इस जोड़ी का को बेन स्टोक्स ने तोड़ दिया। स्टोक्स ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लोकेश राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल ने 33 गेंदों पर 36 रन बनाए। भारत का दूसरा विकेट शिखर धवन के तौर पर गिरा। धवन को 44 रन के स्कोर पर आदिल राशिद ने ब